तेजा मैला ब्यावर | Teja Mela Beawar
वीडीयो देखने के लिये ऊपर क्लिक करे
- भारत वर्ष दुनिया में ऐसा देश है जहां दुनिया भर के लोग अपने-अपने धर्म का स्वतंत्रय रूप से पालन करते हुए शांति, भाईचारे, सहआस्तित्व के साथ रहते हैं। ऐसा अनोखा उदारहरण दुनियां में भारत के सिवाय और कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में भिन्न-भिन्न प्रदेशों में भौगोलिक स्थिति के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार की संस्कृतियों अवस्थित है एक ‘ब्यावर’ नगर, जो श्री सीमेंट उद्योग, डी.एल.एफ. प्रीमियम सीमेंट, ऊन व तिल पपड़ी, बीड़ी, तंबाकू, कुटीर उद्योगों के साथ-साथ दो प्रसिद्ध मेंलों के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है। एक वीर तेजाजी का मेला जो प्रतिवर्ष भाद्रप्रद शुक्ल की नवमी की रात्रि से एकादशी की रात्रि तक भरता है और दूसरा है गुलाल की बादशाह मेला जो प्रतिवर्ष होली के तीसरे दिन सांयकाल छह घंटे के लिए 5 बजे से 11 बजे तक रहता हैं ।
3. कई प्रकार के झूले-चकरियां, बच्चों की रेल गाडि़यां, कई प्रकार के जादू के खेल इत्यादि लगाए जाते हैं । सफाई की, पीने के ठण्डे व मीठे पानी की अनेक प्याऊ व मेलार्थियों के सुस्ताने व ठहरने के लिए अनेक स्थानों पर टेंट लगाए जाते हैं । ग्रामीण-लोग अपनी रंगीन पोशाकों में बडे़-बड़े रेश्मी झण्डे टेªक्अरों में लगाकर बैण्ड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ तेजाजी महाराज की जोत के साथ अलग-अलग टोलियों में तेजाजी के मंदिर पर नाचते गाते जुलूस के रूप में तेजा दशमी के रोज दिन भर आते रहते हैं जो तेजाजी के दरबार में मन्नत मंागते हैं और जिनकी मन्नत पूरी होती है वे मन्नत चढ़ाने आते हैं। प्रत्येक वर्ष भादप्रद शुक्ला नवमी की रात्री के जागरण के साथ यह मेला भादप्रद शुक्ला एकादशी रात्री तक यानि तीन दिन तक लगातार आयोजित किया जाता है। ब्यावर शहर राष्ट्रय राजमार्ग संख्या 8 पर अजमेर से दखिण-पश्चिम में 54 किलोमीटर पर स्थित हैं। दिल्ली-अहमदाबाद की ब्राॅड-गेज रेलवे लाइन का मध्यवर्ती स्टेशन है। अरावली पर्वत श्रंृखलाओं से घिरा हुआ 444 फीट की उुंचाई पर, पठार पर 5 किलोमीटर की गोलाकार परिधि वाली घाटी में बसा हुआ एक सुंदर, खुशनुमा शहर है। यह जिला मुख्यालय के समान समस्त सुविधाएं लिए हुए हैं।
4. मेले में जाट लोक देवता त्यागी, निर्भीक, वचनों के पक्के पर सेवी वीर तेजाजी महाराज के थान यानि मंदिर पर चढ़ाने के लिए कई रंगों में रेशमी पट्टी में गोटा किनारी से तैयार किए गए बड़े-बड़े झण्डे देश के दूर-दूर स्थानों से उनके अनुयायियों द्वारा जो विशेष ग्रामीण व श्रमिक वर्ग होते हैं, के द्वारा जुलूस के रूप में गाते-बजाते ढोल, बैंड, नगाड़ों के साथ लाए जाते हैं । जैसे जयपुर से जयपुर स्पिनिंग मिल्स, किशनगढ़ से आदित्य मिल्स, भीलवाड़ा सूटिंग्स, विजयनगर से, पाली से उम्मेद मिल्स, गुलाबपुरा से मयूर सूटिंग्स व ब्यावर अजमेर के लगभग सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा झंडे तेजाजी के थान पर लाए जाते हैं । मेलाथ्र्।ियों के ठहरने के लिए यहां पर सराय, धर्मशालाएं, होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि का सुचारू प्रबंध है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें